मानों ऐंसा लगता है नरसिंहपुर में भी आ गया तालिबानी राज
कहीं खुलेआम छुरा निकलते हैं कहीं पुलिस के बाहन जला दिये जाते हैं
नरसिंहपुर जिले के तहसील गोटेगांव अंतर्गत ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम बेदू में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी
मामला सुर्खियों में
देर रात शादी समारोह में आपसी विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस विवाह स्थल ग्राम बेदू पहुंचती है जहां दोनो परिवार को पुलिस द्वारा समझाइश दी रही थी इतने में किसी उपद्रवी द्वारा पुलिस मोबाइल कार में ही आग लगा दी
पुलिस मोबाइल कार में ही लगा दी आग
शादी में चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की गाड़ी को ही किया आग के हवाले
पूरा मामला है नरसिंहपुर के थाना ठेमी का
मामला रात लगभग 3 बजे का बताया जा रहा है
ग्राम बेदू मे शादी की विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से पहुंची थी पुलिस
आग लगाने वाला आरोपी अभी अज्ञात है
Please do not enter any spam link in the comment box.