भोपाल। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी कब्जेधारियों भू अधिकार पत्र व स्थाई पटटे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने घोषणा कि की अब वर्ष 2018 तक के कब्जाधारियों को मप्र सरकार पट्टे दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने 4224 हितग्राहियों को करीब सौ करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी भूमि के पटटे वितरित किए।
श्री सिंह ने कहा भीख मांगते बच्चे दिखें, तो उन्हें समझाएं। सड़क पर नहीं रहने देंगे। कलेक्टर की जिम्मेदारी उसे हास्टल में पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने कहा संकल्प लें, एक आंगनबाड़ी को कुपोषण से दूर करेंगे। नगरीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रचारित करें। 2018 तक के जिनके कब्जे हैं उनको अधिकार दिलाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आदेश निकल जाएगा: CM
अजयगढ़ से राजेन्द्र पटेल की खास रिपोर्ट संपर्क करें मो 8269588464
Please do not enter any spam link in the comment box.