शेयर बाजार में आई गिरावट
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/share-market-sensex-3.jpg)
दुनिया भर के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। ऐसा तब हुआ, जब आपूर्ति श्रृंखला में जारी संकट और बढ़ती लागत के कारण कॉर्पोरेट आय पर असर पड़ तथा विनिर्माण उत्पादन धीमा हो गया। इसके अलावा, ट्रेजरी बॉन्ड में गिरावट आई क्योंकि इक्विटी में कमजोरी ने अमेरिकी सरकार के ऋण के लिए एक सेफ-हेवन बिड को रिवाइव कर दिया। अर्थव्यवस्थाओं की सुस्ती को लेकर निवेशकों के चिंतित रहने से शेयर बाजार की दो दिवसीय राहत खत्म हो गई। बढ़ती महंगाई के कारण उपभोक्ताओं ने खर्च में कटौती की और कॉर्पोरेट लाभ मार्जिन में भी कमी आई। मई में यूएस और यूरो जोन की कारोबारी गतिविधियां धीमी रहीं। एसएंडपी ग्लोबल ने अपने यूएस कंपोजिट पीएमआई आउटपुट में गिरावट के लिए बढ़े महंगाई दबाव, आपूर्तिकर्ता वितरण के समय में कमी और कमजोर मांग वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.