![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/download_5-10.jpg)
एक तरफ जहां पूरा भारत IPL के रोमांच में डूबा हुआ है, वहीं भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में इंग्लिश काउंटी टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहे हैं। ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया है और वे चार मैचों में चार शतक जड़ चुके हैं। इनमें दो दोहरे शतक भी हैं। पुजारा के इस शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के लिए पुजारा को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रखना मुश्किल होगा।
ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने 4 मुकाबलों में चार शतकों की मदद से 717 रन बनाए हैं। इसमें डर्बीशायर और डरहम के खिलाफ लगाए दोहरे शतक भी शामिल हैं। इस दौरान पुजारा का औसत 135 से ऊपर का रहा है और वे चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। पुजारा के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। काउंटी क्रिकेट में दो डबल सेंचुरी लगाने के साथ ही पुजारा की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 डबल सेंचुरी हो गई हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में पुजारा 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.