![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/flyover.jpg)
नई दिल्ली | दिल्ली में आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक 4.5 किमी लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके अलावा पंजाबी बाग-राजा गार्डन के बीच भी 3.5 किमी लंबा फ्लाईओवर बनेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में व्यय वित्त समित की बैठक में यह फैसले लिए गए।दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर से अप्सरा बॉर्डर को जोड़ने वाली रोड नंबर-56 सिग्नल फ्री करने की योजना पर काम कर रही है। वाहनों के भारी दबाव वाली इस सड़क के करीब 4.5 किमी लंबे आईएसबीटी आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर के बीच के हिस्से में 6 लेने फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इससे सड़क दोहरी होगी और फर्राटे के साथ वाहन निकल सकेंगे।इसके लिए दिल्ली सरकार ने करीब 372 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। वहीं, पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग और राजा गार्डन के बीच करीब 3.50 किमी लंबा फ्लाईओवर बनेगा। रिंग रोड पर बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए भी सरकार ने 352 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में व्यय वित्त समित की बैठक में यह फैसले लिए गए।आईएसबीटी आनंद विहार का विकास मेगा ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर हो रहा है। सार्वजनिक परिवहन के सभी माध्यम यहां मिलते हैं। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन के साथ अंतरराज्यीय बस अड्डा होने से दिल्ली-गाजियाबाद के बीच इस सड़क पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.