जनसुनवाई में मौके पर पचास आवेदनो का निराकरण
विदिशा- कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
जिला पंचायत के सभागार कक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्ध रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों पर निराकरण की पहल की है।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन ने बताया कि आज संपन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे जिसमें से मौके पर 50 आवेदनों का निराकरण हुआ है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागो के जिलाधिकारियो को दिए गए है।
Please do not enter any spam link in the comment box.