कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पार्टी में असंतोष बढ़ा
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/origcongress6527550835x547-m1605989576_1606820207-2-720x470.jpg)
राज्यसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जिसमें कई प्रमुख नेताओं के नाम गायब हैं। ऐसी स्थिति में पार्टी में असंतोष की आवाज बढ़ रही है। रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है। ये तीनों उम्मीदवार राजस्थान से संबंधित नहीं हैं।राजस्थान में सिरोही से कांग्रेस के विधायक सान्याम लोधा ने सवाल उठाया है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में लिखा कि पार्टी को यह समझाना होगा कि राजस्थान से किसी को नामांकित क्यों नहीं किया गया था। कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राज्यसभा चुनावों में राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को एक उम्मीदवार नहीं बनाने का क्या कारण है?" राजस्थान के रहने वाले पवन खेड़ा कांग्रेस में राज्यसभा के दावेदार थे, लेकिन उनका नाम भी सूची में शामिल नहीं है। सूची जारी करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.