आज भोपाल में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, कल अस्‍पताल भवनों का
Type Here to Get Search Results !

आज भोपाल में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, कल अस्‍पताल भवनों का




आज भोपाल में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, कल अस्‍पताल भवनों का 

भोपाल । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचेंगे। विमानतल से वे सीधे राजभवन पहुंचेंगे। राजभवन में उनका रात्र विश्राम होगा। 28 मई को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सुबह 11 बजे आरोग्य भारती के वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड आफ आवर कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमिपूजन करेंगे। 29 मई को वे सुबह साढ़े आठ बजे उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रदेश सरकार ने राष्ट्रपति के भोपाल, इंदौर और उज्जैन भ्रमण के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी अगवानी, विदाई और सत्कार के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा भोपाल कमिश्नर मकरंद देवस्कर के हाथों। प्रदेश के अलग अलग जिलों से बुलाए गए कई वरिष्ठ अधिकारी। 2 हज़ार पुलिसकर्मियों को मैदान में किया गया तैनात। भोपाल पुलिस ड्रोन कैमरे से रखेगी नज़र। राजधानी की सायबर पुलिस भी एक्टिव मोड़ पर।शाम 6.55 पर भोपाल स्टेट हेंगर पहुचेंगे राष्ट्रपति।

ऐसा रहेगा ट्रैफिक पुलिस का डायवर्सन प्लान

  •  इंदौर तरफ से आने वाली यात्री बसों का लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह बसें हलालपुर बस स्टैंड पर रुक जाएंगी।
  • ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें, जिन्हें हलालपुर बस स्टैंड जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा, बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर तक जा सकेंगी |
  • ब्यावरा तरफ से आने वाली बसें जिन्हें नादरा बस स्टैंड तरफ जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, जेपी नगर तिराहा से नादरा आ-जा सकेंगी।
  • लालघाटी से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे से लालघाटी की ओर सभी वाहनों पर रोक रहेंगे।
  • पॉलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर लो फ्लोर बसें एवं फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • जवाहर चौक से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली लो फ्लोर बसों एवं फीडर बसों का मार्ग बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर तिराहा, खटलापुरा मंदिर रोड होकर लिली चौराहे से अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगी।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------