![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/download_5-6.jpg)
भरतपुर की कामां थाना पुलिस ने जंगल में बने एक कमरे पर कार्रवाई करते हुए 66 LED जब्त की हैं। घने जंगल में एक कमरा बना हुआ था जिसके बारे में जब पुलिस को पता लगा तो पुलिस ने आज मौके पर जाकर कमरे की तलाशी ली, तो वहां कोई आरोपी तो नहीं मिला लेकिन कमरे में 66 LED रखी हुई मिली। पुलिस को सूचना मिली थी की लुहेसर के जंगलों में एक कमरा बना हुआ है जहां आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं। जिसके बाद आज सुबह पुलिस ने जंगल में जाकर दबिश दी, कमरे का ताला लगा हुआ था। पुलिस ने आसपास तलाश की तो वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर कमरे को चेक किया तो कमरे में LED टीवी के डिब्बे रखे हुए थे। एक डिब्बे में तीन LED रखी हुई थी। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस को अंदेशा है की सभी LED चोरी की हैं। जिसके बाद पुलिस कमरे के मालिक की तलाश में लग गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.