![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/drowning.jpg)
तीनों छात्र पास के ही एक निजी मकान में किराए पर रहते थे। सुबह हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ तालाब पर जमा हो गई। बताया जाता है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण आसपास के इलाकों में किराये पर रहकर कई छात्र पढ़ाई करते हैं। तालाब में डूबे तीनों छात्रों में से अंकित व अभिषेक कंप्यूटर साइंस और रोहन इलेक्ट्रिकल में पढ़ाई कर रहा था। तीनों तृतीय वर्ष के छात्र थे। रूम के बगल में ही सुबह से क्रिकेट खेलने के बाद तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान एक-दूसरे को बचाने में डूब गए। ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे तीनों गहराई में चले गए।
झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी चित्रगुप्त महतो, महानन्द महतो सहित कई लोगों ने डूब रहे तीनों छात्र को बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए।जब तीनों छात्र डूब रहे थे तभी उनलोगों ने एक छात्र का हाथ पकड़ लिया। जब तीनों को खिंचना चाहा तो खींच नहीं पाए। औऱ अंतत: गहराई में चले गए। उसके बाद बांस से खींचकर निकलना चाहा, लेकिन निकाल नहीं पाए। उसके बाद झगर से तीनों को
Please do not enter any spam link in the comment box.