बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित
प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही बजेगें लाउडस्पीकर
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक लाउड स्पीकर के उपयोग के लिये संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को अनुमति देने के लिये अधिकृत किया है।
कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के जारी किये गये आदेश के अनुसार जिले में कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे लाउस स्पीकर, डीजे, आदि का उपयोग या प्रदर्शन बिना अनुमति के किसी आमसभा, जुलूस, सम्मेलन, जलसा, टीव्ही, एलसीडी या चलित वाहन में नहीं करेगा। संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत 48 घंटे पूर्व की सूचना के उपरांत प्रात: 06 बजे से रात्री 10 बजे तक घ्वनि विस्तारकों के एक चौथाई वाल्यूम में उपयोग की अनुमति दे सकेगें। रात्री 10 बजे से प्रात: 06 तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 15 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिए पारित किया गया है।


Please do not enter any spam link in the comment box.