आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में लोगों से चर्चा करेंगे। यह इस रेडियो प्रोग्राम का 89वां एडिशन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से बात कर सकते हैं। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा ये AIRन्यूज वेबसाइट और न्यूज ऑन एयर मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित होगा। कार्यक्रम AIR न्यूज, डीडी न्यूज, PMO और इन्फर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
मोदी ने ने 3 अक्टूबर 2014 को इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और इसका मकसद जनता के मुद्दों और गवर्नेंस को लेकर सीधा संवाद स्थापित करना है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और लता मंगेशकर जैसी हस्तियां इस प्रोग्राम में गेस्ट रह चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 89वें एपिसोड को लेकर कहा था कि उन्हें इसके लिए बहुत सारे सुझाव मिले हैं। उन्होंने खुशी जाहिर की कि युवाओं ने बड़ी तादाद में अपनी राय शेयर की है। उन्होंने पिछले महीने के मन की बात को लेकर एक बुकलेट भी शेयर की। इसमें उन मुद्दों पर इंट्रेस्टिंग आर्टिकल हैं, जिन पर मन की बात में चर्चा हुई।

Please do not enter any spam link in the comment box.