
क्यूबा की राजधानी हवाना में एक आलीशान होटल में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या सोमवार शाम बढ़कर 40 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में अस्पताल सेवाओं के प्रमुख डॉ जूलियो गुएरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले कुछ घंटों में और शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी के होटल साराटोगा में शुक्रवार को हुए विस्फोट में घायल हुए 18 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। कुत्तों के साथ तलाशी दल क्यूबा की राजधानी में होटल में मलबे की तलाश कर रहा है।
हवाना के 96 कमरों वाले पांच सितारा ‘होटल साराटोगा’ में गत शुक्रवार को विस्फोट हुआ था। 19वीं सदी का यह होटल ओल्ड हवाना में स्थित है। विस्फोट के समय वहां मरम्मत का काम चल रहा था। ओल्ड हवाना में 96-कमरा, पांच सितारा होटल दो साल तक बंद रहने के बाद फिर से खोलने की तैयारी कर रहा था। होटल को मंगलवार को खोले जाने की योजना थी। ऐतिहासिक मार्टी थिएटर और कलवारी बैपटिस्ट चर्च के साथ-साथ, होटल के आसपास की कई इमारतें भी विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.