बुरहानपुर/20 मई, 2022/-प्राचार्य जीजामाता शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.पी.कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित सिविल इंजी. मेकेनिकल इंजी, कम्प्यूटर सांईस इंजी., इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, फैशन टेक्नालाजी, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट मंे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के निर्देशानुसार वे छात्र, छात्राएं जिनका प्रवेश 2012 से 2014 (शैक्षणिक सत्र 2012-13 से सत्र 2014-15) तक हुआ है तथा डिप्लोमा के अंतिम परीक्षा (षष्टम सेमीस्टर) में सम्मिलित होकर भी उत्तीर्ण नहीं हो सके है, उन्हें द्वितीय ”अंतिम विशेष अवसर परीक्षा मई/जून, 2022 में प्राप्त हो सकेंगे। इस हेतु संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि-31 मई, 2022 निर्धारित की गई है। इस संबंध में छात्र-छात्राएँ शैक्षणिक परीक्षा शाखा से सम्पर्क कर सकते है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर (म.प्र.) समाचार एन.एफ.टी. अंतर्गत विधार्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते है
रविवार, मई 22, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.