राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए 30 मई तक प्रविष्ठियां आमंत्रित
खरगोन - संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम मर्यादित भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिए प्रविष्ठियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य के सिद्धहस्त शिल्पियों को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये तथा प्रोत्साहन पुरस्कार 15 हजार रूपये तीन शिल्पियों को प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए प्रदेश में निवास करने वाले शिल्पी पात्र होंगे। साथ ही शिल्पी का पंजीयन होना भी अनिवार्य होगा। वहीं उत्कृष्ट कलाकृतियों का चयन पारदर्शी तरीके से कमेटी द्वारा किया जाएगा। प्रविष्ठि के लिए आवेदन पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारी कार्यालयीन दिवस एवं समय में संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम उत्पादन केन्द्र महेश्वर से प्राप्त कर सकते है।
Please do not enter any spam link in the comment box.