![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/RESULT_MPBSE.jpg)
MP Board Result: एपमी बोर्ड आज दोपहर 3 बजे कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी करेगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रिजल्ट की घोषणा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष क्रमांक-2 में पोर्टल पर क्लिक करके की जाएगी. रिजल्ट जारी होने का सीधा प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यूट्यूब चैनल https://youtu.be/8i_zHGEpP9s पर दोपहर 2:55 बजे से किया जाएगा. बता दें कि इस बार कक्षा 5वीं की परीक्षा में करीब 8.26 लाख और कक्षा 8 की परीक्षा में करीब 7.56 लाख बच्चे शामिल हुए थे.
दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट अपना परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल की पब्लिक लिंक https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर चेक कर सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट को अपना समग्र आईडी साथ रखना होगा. इसके अलावा स्कूल टीचर द्वारा अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार व प्रभारी शिक्षक / हेडमास्टर स्कूलों का विद्यार्थीवार और कक्षावार रिजल्ट राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल www.rskmp.in पर लॉग इन के माध्यम से चेक कर सकेंगे.
Please do not enter any spam link in the comment box.