![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/helicopter.jpg)
रायपुर । स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात टेस्टिंग के दौरान छत्तीसगढ़ शासन का अगस्ता हेलीकाप्टर लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। माना एयरपोर्ट अथारिटी ने हेलीकाप्टर के ब्लैक बाक्स को कब्जे में ले लिया है। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।एयरपोर्ट अथारिटी ने हेलीकाप्टर के ब्लैक बाक्स को अपने कब्जे में ले लिया है। इसे डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन को भेजा जाएगा। इसकी जांच के बाद ही इस दुर्घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान अचानक खराबी आ जाने से हेलीकाप्टर अनियंत्रित हो गया और पायलट को उसे संभालने का मौका नहीं मिल पाया। दुर्घटना के बाद हेलीकाप्टर में दोनों पायलट फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Please do not enter any spam link in the comment box.