3 नपा और 1 नवगठित परिषद सहित 3 नपरि के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 24 को
खरगोन - जिले की 3 नगर पालिका खरगोन बड़वाह और सनावद तथा नवगठित नगर परिषद बिस्टान सहित नगर परिषद कसरावद, करही पाडल्या के विभिन्न वार्डाे में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण किया जाना है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) और नगर पालिका ( अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण) नियम 1994 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सूचित किया है। यह कार्यवाही 24 मई को 11 बजे नवीन कलेक्टर भवन के सभाकक्ष में संपादित होगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.