बुरहानपुर/19 मई, 2022/-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 25 से 26 मई, 2022 में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत जिला स्तर पर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया है। उन्होंने
संबंधित स्वास्थ्य अमले एवं नोडल अधिकारी को कार्य दायित्व एवं स्वास्थ्य मेले का सफल संचालन किये जाने के निर्देश दिये है। स्वास्थ्य मेला के नोडल अधिकारी सिविल सर्जन डॉ.बसंत सारस्वत को बनाया गया है।
संबंधित स्वास्थ्य अमले एवं नोडल अधिकारी को कार्य दायित्व एवं स्वास्थ्य मेले का सफल संचालन किये जाने के निर्देश दिये है। स्वास्थ्य मेला के नोडल अधिकारी सिविल सर्जन डॉ.बसंत सारस्वत को बनाया गया है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
Please do not enter any spam link in the comment box.