![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/images-2.jpg)
रायपुर के माना थाना क्षेत्र में सेल्स टैक्स विभाग के क्लर्क की खुदकुशी के मामले में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब इनाम का सहारा लिया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से आरोपित कारोबारी जगमीर सिंह गरचा, आकाशदीप गिल और गंगा राम साहू के बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले, पकड़वाने में मदद करने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। तेलीबांधा क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने और अवैध निर्माण के चलते परेशान होकर गंगा प्रसाद मारकंडे ने माना स्थित अपने घर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर से सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसके आधार पर तीन लोगों को आरोपित बनाया गया। घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। आरोपितों को पकड़ने के लिए मुंबई और पंजाब में टीमों ने डेरा डाल रखा है। टीमें आरोपितों के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापा मार रही हैं, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.