![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/04/16-28.jpg)
नोएडा । यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। स्पोर्ट्स सिटी के पास महिला दो बच्चियों के साथ पैदल सड़क पार कर रही थीं, तभी बेकाबू कार उनको रौंदते हुए निकल गई। कार चालक तीनों को अस्पताल छोड़कर भाग निकला। इनमें से दो घायलों की मौत हो गई जबकि तीसरी का उपचार चल रहा है। कलोदा गांव की जाहिदा की जेवर कस्बे में रिश्तेदारी है। वह बुधवार को परिवार के साथ जेवर शादी समारोह में भाग लेने गई थी। दोपहर बाद वह बस से दनकौर होते हुए घर लौट रही थी। दोपहर तीन बजे जैसे ही वह अपनी धेवती फरीन छह, भतीजी साहिबा 15 और अन्य परिजनों के साथ सलारपुर अंडरपास पर उतरकर सड़क पार करने लगी तभी अचानक जेवर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार ने पीछे से जाहिदा, फरीन और साहिबा को टक्कर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उन्हें ग्रेनो के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान जाहिदा और फरीन की मौत हो गई। वहीं साहिबा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल जाहिदा और फरीन को कार में बैठाकर ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले गया और उसने दोनों घायल महिलाओं को एंबुलेंस के चालक के नाम से अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद वह वहां से चला गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.