कान्हा पार्क में पर्यटन को प्रोत्साहन देने जिप्सी चालकों, गाईड एवं होटल-रिसोर्ट के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
Type Here to Get Search Results !

कान्हा पार्क में पर्यटन को प्रोत्साहन देने जिप्सी चालकों, गाईड एवं होटल-रिसोर्ट के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार के मार्गदर्शन एवं वन मंडलाधिकारी श्री अभिनव पल्लव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा, एसडीओपी बैहर श्री सुनील सिन्हा, एसीएफ खटिया ज़ोन सेंधराम  एसीएफ हॉलोंन मुक्की आदि की उपस्थिति में पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा सफारी लॉज मुक्की में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के जिप्सी चालक गाइड एवं होटल रिसोर्ट के कर्मचारियों का पर्यटक के साथ किये जाने वाले व्यवहार पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर महेंद्र नागेश्वर, मनोज नामदेव एवं अन्य द्वारा दिया गया । जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण के अंत में जिला पंचायत के सीईओ श्री विवेक कुमार सीईओ ने सभी स्टेकहोल्डर को पर्यटकों से अच्छा व्यवहार किए जाने एवं क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की जानकारी पर्यटकों को दिए जाने कहा । जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक इस क्षेत्र को अच्छे से जान सकेगें। इस अवसर पर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित की गई थी । जिसमें पर्यटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे और क्षेत्र के होटल रिसोर्ट संचालक, एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधि प्रारंभ करने वाली संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । बैठक में पर्यटन विकास पर विस्तृत चर्चा की गई और क्षेत्र के पर्यटन को कैसे बढ़ावा मिल सके इस पर भी चर्चा की गई ।बैठक में सर्वप्रथम बैगा हाट के विकास और उसे सुव्यवस्थित रूप से संचालित किए जाने पर चर्चा की गई । जिसमें समिति सदस्यों द्वारा बैगा हाट के खुलने का समय शाम 04 बजे से रात्री 10 बजे तक करने पर चर्चा हुई । प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बैगा डांस शाम 7 बजे से रात्री 8 बजे तक किया जा रहा है, जिसे सप्ताह के सम्पूर्ण दिवस प्रारम्भ किये जाने की योजना है । कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आराम टोला से भिमोड़ी टेंक में वाकिंग ट्रेल, साइकिलिंग ट्रेल तैयार किया गया है । इसमें मुक्की गेट से टिकट लेकर भ्रमण किया जा सकता है।सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार द्वारा बैगा हाट का इंट्रीगेटेड प्लानतैयार किये जाने कहा गया। जिससे औऱ अधिक विकास कर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा। बैगा हाट में साहसिक गतिविधियों को प्रारम्भ किया जाना है। रिसोर्ट एसोसियन के अध्यक्ष इरिक डिकोना एवं उपस्थित रिसॉर्ट-होटल संचालकों द्वारा बताया कि मुक्की से समनापुर मार्ग एवं बम्हनी से गुदमा मार्ग व अन्य मार्गों की मरम्मतीकरण की मांग की गई है। जिस पर सीईओ श्री कुमार द्वारा जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया । बैगा हाट में ही पुरातत्व एवं वाद यंत्र संग्रहालय की स्थापना करने पर भी चर्चा की गई । ताकि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटक बालाघाट जिले के इतिहास को जान सके । कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के समीप स्थित बिरवा हवाई पट्टी पर जायरोकॉप्टर माइक्रोलाइट हॉट एयर बैलून प्रारंभ करने पर चर्चा की गई एवं न्यू एडवेंचर के सीईओ ने बताया कि ग्राम मोहगांव के पास ग्राम करहू में मोटर पैरा ग्लाइडिंग अतिशीघ्र प्रारंभ की जा रही है । सभी रिसोर्ट संचालकों से प्रॉपर्टी टैक्स एवं नगर पालिका मलाजखंड द्वारा कचरा संग्रहण की जो राशि ली जा रही है उसे भी वसूल करने के निर्देश दिए गए।बैठक में क्षेत्र से लगी ग्राम पंचायतो को निर्देशित किया गया कि ग्रामो में पालीथिन का उपयोग कम करें एवं उसके निष्पादन के उपाय करे । ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा की गई । इसके लिए मुक्की क्षेत्र में स्थानीय समिति का गठन किया जाना है जिसमें ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को सदस्य बनाया जावेगा, जो कान्हा पार्क के पर्यटन क्षेत्र के विकास आदि मामलो पर जिला स्तर को अवगत कराएगें । जिससे पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास होगा और ग्रामीणो को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।  पर्यटन क्षेत्र साफ सुथरा रहे साथ ही शादियो में डीजे आदि का प्रयोग वन क्षेत्र में प्रतिबंधित करने कहा गया। होटल-रिसार्ट के डीस्प्ले बोर्डो को युनिफार्म कलर कोड में कराने रिसार्ट एसोशियेशन को कहा गया । साथ ही क्षेत्र में सूचना बोर्डो को लगाने पर भी विचार किया गया । सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ वन एवं डीएटीसीसी सदस्यो द्वारा बैगा हाट का निरीक्षण भी किया गया एवं स्थानीय निवासी मर्सकोले द्वारा तैयार किए गए इलेक्ट्रीक वाहन जो बैगा हाट मे पर्यटको हेतु रखा गया है उसकी सवारी भी की और वाहन की प्रशंसा की गई।बैठक में डीके मुडिया कार्यपालन यंत्री आरईएस, विकास रधुवंशी नोडल अधिकारी, आर डी स्वर्णकार लोक निर्माण विभाग, अजय वाहने परिक्षेत्र अधिकारी मुक्की, मनोज पाल सिंग एमपीटी, रवि पालेवार, अभय कोचर, डा विरेन्द्रसिंह गहरवार, जी आर घोड़ेश्वर, सदस्य डीएटीसीसी एवं ईरीक डी कूना अध्यक्ष रिर्साट एशोसियन एवं अन्य हाटल रिसार्ट संचालक गाईड एवं जिप्सी चालक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------