मुख्यमंत्री ने लोक गायिका मान्या पाण्डेय को दी बधाई
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री ने लोक गायिका मान्या पाण्डेय को दी बधाई






मुख्यमंत्री ने लोक गायिका मान्या पाण्डेय को दी बधाई
ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने मान्या के गीतों की सराहना
लोक गायिका मान्या पाण्डेय देश भर में बघेली गीतों का लहरा रही हैं परचम
सीधी- 
देश की सबसे छोटी लोक गायिका मान्या पाण्डेय को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई का जो अभियान चलाया गया है एवं अपराधियों की अवैध सम्पत्ति पर चल रहे बुल्डोजर  को लेकर मान्या पाण्डेय के द्वार बघेली लोक गीत की तर्ज पर जो गीत गाया गया है वह सोशल मीडिया में काफी चर्चित हो रहा है। मुख्यमंत्री के बुल्डोजर अभियान पर मान्या पाण्डेय का यह गीत मामा का चला बुल्डोजर, अपराधी त कांपि रहे थर-थर। भागि रहे डर-डर को मुख्यमंत्री सहित प्रदेश भर की जनता काफी प्रसंन्न कर रही है। जन संपर्क विभाग के द्वारा प्रदेश के हर जिले में उक्त गाने का सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद मान्या पाण्डेय का गाना काफी पसंद किया जा रहा है। लोक गायिका मान्या पाण्डेय केंद्र एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, जल अभिषेक  अभियान, स्कूल चलो  अभियान, कोरोना अभियान, टीकाकरण अभियान, मतदाता जागरुकता अभियान आदि से संबंधित सैकड़ों गाने गा चुकीं हैं। लोक गायिका मान्या पाण्डेय अपने बघेली लोक गीत की देश भर में प्रस्तुति करते हुए बघेली का परचम लहरा रही हैं। अभी हाल ही में अमरकंटक में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के तत्कालीन संस्कृति  मंत्री प्रहलाद पटेल कई बार मान्या पाण्डेय को सम्मानित कर चुके हैं तो वहीं राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री  राजेन्द्र शुक्ला भी सम्मानित कर चुके हैं। मान्या पाण्डेय ने महज 5 वर्ष की उम्र से बघेली लोक गीतों का गायन प्रारंभ किया था। अब वह 11 वर्ष की हो गई हैं और लगभग 335  बघेली लोकगीतों की रिकार्डिंग का चुकी हैं और देश भर में लगभग 200 से ज्यादा आयोजनोंं मेें अपनी प्र्रस्तुति दे चुकी हैं।  प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बुल्डोजर अभियान के गीत गाने पर सांसद रीति पाठक, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ङ्क्षसह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र  शुक्ला, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, आईटी सेल के संभागीय संयोजक तुषार द्विवेदी आदि ने सोशल मीडिया के माध्यम से मान्या पाण्डेय को शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। 


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------