शहर में शांति के लिए आगे आये धर्मगुरू,घरों में रहकर पूजा अर्चना व नमाज करने की दी सहमति
कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से सभी समाजो की बैठक की
खरगोन 14 अप्रैल 2022। आगामी त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और
एसपी श्री रोहित काशवानी ने गुरुवार को कंट्रोल रूम में सभी समाजो के साथ अलग-अलग
समय पर बैठक की। बैठक में दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन को सहयोग करने
की सहमति दी। बजरंग दल के साथ हुई बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहर में आज शांति
और सद्भाव सबसे ज्यादा जरूरी है। इसकव लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने होंगे।
शांति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी धूमधाम के साथ मनाए। शहर के हनुमान मंदिरों में
कर्फ्यू की स्थिति कोई भी मंदिर नही खुलेंगे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि विहिप
जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, मालवा प्रान्त गो रक्षा प्रमुख मनोज वर्मा दाता हनुमान मंदिर
के पंडित गोपालकृष्ण जोशी व अन्य उपस्थितों ने सहयोग करने की बात कही। बैठक के
दौरान कलेक्टर ने कहा कि गुरुवार को ही अम्बेडकर जयंती और महावीर जयंती मनाने के
लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों और महावीर जयंती मनाने के लिए जैन
समाज ने अनुमति मांगी थी। लेकिन शहर की शांति के लिए उन्होंने प्रशासन का सहयोग
करने की सहमति दी। उन्होंने प्रशासन का सहयोग करते हुए घरों में ही रहकर प्रतिमाओं
पर माल्यापर्ण किया। इसी तरह शुक्रवार की नमाज के लिए घरों में ही रहकर नमाज करना
हमारे शहर के हित मे होगा। समाज के सदर अल्ताफ आज़ाद और धर्मगुरु मुफ़्ती
रफीक, समाज के अध्यक्ष हाफिज चाँद सचिव स्माइल पठान सहित सभी सदस्यों ने अमन
शांति के साथ घरों में रहकर ही नमाज करने का भरोसा दिया है। इसके अलावा 15 अप्रैल
को ही गुडफ्राइडे पर ईसाई धर्मगुरु थॉमस चाको ने भी शहर की शांति के लिए गिरजाघरों
को नही खोलने और घर मे ही पूजा करने की सहमति दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री
एसएस मुजाल्दा, जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, एएसपी ड़ॉ. नीरज
चौरसिया, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, एसडीओपी श्री रोहित अलावा उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.