आज चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन बड़वाह अनुभाग के भ्रमण पर रहेगा
खरगोन 31 मार्च 2022। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल आवास्य ने बताया कि
मिलावट में मुक्ति अभियान के तहत चलित वाहन प्रयोगशाला बड़वाह अनुभाग में भ्रमण
करेगी। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को मिलावट के
प्रति जागरूक करने, खाद्य कारबारकर्ताओं को अधिनिमय/नियम/विनियम के प्रावधानों की
जानकारी देने एवं खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की शुद्धता की तत्काल प्राथमिक
जांच 10 रूपये शुल्क के साथ प्रशासन के चलित वाहन प्रयोगशाला के माध्यम से करवा
सकते है। यह चलित प्रयोगशाला वाहन जिले में आज शुक्रवार से 05 अप्रैल तक भ्रमण पर
रहेगा। चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन बडवाह अनुभाग आज शुक्रवार को, अनुभाग
बड़वाह, सनावद ग्रामीण क्षेत्र में 02 अप्रैल को, अनुभाग मण्डलेश्वर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र
में 04 अप्रैल को तथा अनुभाग कसरावद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 05 अप्रैल को भ्रमण
पर रहेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.