लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल सहित अधिकारियों ने की अगवानी
कटनी - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को कटनी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री दोपहर 1.52 बजे हेलीकाप्टर से कटनी पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर उतरे। उनके साथ प्रदेश के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी कटनी आए।
हेलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने अगवानी की। इस दौरान हेलीपैड में संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, डीआईजी राजाराम सिंह परिहार, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन मौजूद रहे। हेलीपैड के बाहर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उसके बाद वे जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए।
Please do not enter any spam link in the comment box.