निर्धारित किए गए केन्द्रों में लिए जाएंगे दावे-आपत्ति, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेंगे आवेदनों का निराकरण
कटनी - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों व पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण 2022 को लेकर मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के चारों नगरीय निकाय व 407 ग्राम पंचायतों में दावे-आपत्ति लिए जा रहे हैं। निर्धारित केन्द्रों में सूची अवलोकन के लिए रखी गई हैं और जिसका अवलोकन मतदाता कर 11 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक कर सकेंगे। अवलोकन के उपरांत संबंधित व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकेगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल को किया जाएगा और अंतिम प्रकाशन 25 अप्रैल को होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की मतदाता सूची जिसका अंतिम प्रकाशन जनवरी 2022 की स्थिति में किया जा चुका है। विधानसभा की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के 30 हजार 665 मतदाताओं को नगरीय निकाय में शिफिं्टग का कार्य किया गया है। जिसमें नगर पालिक निगम कटनी में 24 हजार 685, नगर परिषद बरही में 2167, नगर परिषद कैमोर में 2995 और नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 818 मतदाता शिफ्ट किए गए हैं।
श्रीमती परस्ते ने बताया कि इसी तरह विधानसभा की जनवरी 2022 की स्थिति में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 54 हजार 480 मतदाताओं को जिले के सभी छह विकासखंडों में शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही ग्राम पंचायतों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में 7 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 16 अप्रैल को प्राप्त दावा आपत्तियों से संबंधित आवेदन पत्रों की सुनवाई कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उनका निराकरण किया जाएगा। 25 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फोटो युक्त मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड और अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जिला निर्वाचन अधीक्षक आरके बड़गैंया सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.