अमरकंटक में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मान्या पाण्डेय ने दी प्रस्तुति
विधानसभा अध्यक्ष ने 25 हजार एवं स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष ने 25 हजार एवं स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित
सीधी-देश की सबसे छोटी लोक गायिका बाल कलाकार मान्या पाण्डेय को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा 25 हजार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अमरकंटक में आयोजित मध्य प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार संघ के द्वि-दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंं मान्या पाण्डेय के बघेली, बुंदेली, भोजपुरी, मैथिली बोली के गीतों को काफी पसंद किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सलभ भदौरिया, इंंदिरा गांधी आदिवासी महाविद्यालय के कुलपति श्री त्रिपाठी, शहडोल संभाग के कमिश्रर राजीव शर्मा, शहडोल कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल ने भी लोक गायिका मान्या पाण्डेय को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि विंध्य की बाल कलाकार मान्या पाण्डेय ने जिस तरीके से बघेली लोकगीतों का विस्तार कर रही हैं वह हम सबके लिए बडे गौरव की बात है। उन्होने मान्या पाण्डेय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस छोटी बच्ची की संगीत यात्रा में मुझसे जो भी मदद होगी करनें का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर शहडोल कमिश्रर राजीव शर्मा ने कहा कि महज 11 साल की उम्र में लोक संगीत के प्र्रति इतना लगाव सुर-ताल व गाने के बोल का बेहतर तालमेेल बहुत कम देखने को मिलता है। मैं काफी दिनों से मान्या पाण्डेय के गीतों को सोशल मीडिया के माध्यम से सुन रहा हूं। आज मुझे नजदीक से इनके गीतों को सुनने का अवसर मिला है। आने वाले समयों मेंं लोक गायिका मान्या पाण्डेय अपने प्रदेश एवं अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी। बाल कलाकार मान्या पाण्डेय के साथ कपिल तिवारी, हरिश्चन्द्र मिश्रा, राविन्द्र तिवारी, कमल पाण्डेय आदि ने संगीत में संगत किया।
Please do not enter any spam link in the comment box.