मन्दसौर। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवाकुंर बाजखेड़ी द्वारा अम्बेडकर जयंती पर मंदसौर के अम्बेडकर चौराहा पर राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु प्याऊ लगाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी उपस्थित थी। जिन्होंने फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य पृथ्वीराज परमार, रामलाल लोदवार, राजू प्रजापत, दशरथ नायक, समिति अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, कोषाध्यक्ष जन्नत बी, लाला भाई अजमेरी, सद्दाम हुसैन, मुन्नालाल यादव, अनवर बाबा मदारपुरा बी.एस. चौहान, एम.एल. चौहान, मुन्नालाल यादव, बी.एल. चौहान, एम.एल. कमलवा, एम.एल. चौहान, हेतराम सकवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार समिति के लाला भाई अजमेरी ने माना।
Please do not enter any spam link in the comment box.