तीन अधिकारियों का दल करेगा छात्र मयंक की मृत्यु के कारणों की जांच
एक सप्ताह में देंगे जांच प्रतिवेदन
अपर कलेक्टर ने किया जांच अधिकारी नियुक्त
कटनी - जिले के रॉबर्ट लाईन माधवनगर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालक आवासीय छात्रावास में रहकर सातवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र मयंक बर्मन पिता पप्पू बर्मन की शुक्रवार 15 अप्रैल को सुबह अचानक तबियत खराब होने से हुई मृत्यु की जांच के लिये अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने तीन अधिकारियों का जांच दल गठित किया है। अधिकारियों को वस्तुस्थिति की जांच कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर सौंपने के निर्देश दिये गये हैं।
जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, जिला शिक्षा अधिकारी और आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को शामिल किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रावास की वॉर्डन सरिता तिवारी के द्वारा कार्यालय को 15 अप्रैल को दूरभाष पर सूचित किया गया कि छात्र मयंक बर्मन की सुबह अचानक तबियत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स द्वारा छात्र मयंक को मृत घोषित कर दिया गया। मयंक रॉबर्ट लाईन माध्यमिक शाला के सातवीं कक्षा में पढ़ता था।
Please do not enter any spam link in the comment box.