नोएडा में मास्क नहीं पहनने पर वसूला गया जुर्माना

नोएडा । बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए जागरूक किया। मास्क नहीं पहनने वाले 1,018 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। मास्क नहीं पहनने वाले से जुर्माना वसूला।एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है व उन्हें समझाया जा रहा है। साथ ही मास्क वितरण भी किए जा रहे हैं एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.