आज से 15 रुपए प्रति बोरी और बढ़ेंगे सीमेंट के दाम
Type Here to Get Search Results !

आज से 15 रुपए प्रति बोरी और बढ़ेंगे सीमेंट के दाम



आज से 15 रुपए प्रति बोरी और बढ़ेंगे सीमेंट के दाम

भोपाल । सीमेंट के दाम एक बार फिर बढ़ाए जा रहे हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई ने घर चलाना मुश्किल कर ही दिया है, अब घर बनाने का सपना देखना भी आसान नहीं रहा है। सोमवार यानी 25 अप्रैल से सीमेंट के दामों में 15 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि की जा रही है। इसी के साथ सीमेंट में मूल्यवृद्धि के लिहाज से अप्रैल 2022 नया रिकार्ड कायम करने वाला महीना भी बन जाएगा। इस एक माह में ही सीमेंट के दामों में 50 रुपये से ज्यादा की वृद्धि हो जाएगी।
सीमेंट की महंगाई के लिए महंगे होते कोयले को कारण बताया जा रहा है। डिस्ट्रीब्यूटर्स कहते हैं कि महंगे दाम की शिकायत हमसे हर कोई कर रहा है। कंपनियां कारण बता रही हैं कि कोयले के बढ़ते दाम इसकी वजह है। जो कोयला बीते दिनों तक 4 से 7 रुपये किलो सीमेंट फैक्ट्रियों को मिल रहा था, वह अब 17 से 18 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। इसके साथ डीजल के दाम भी प्रति लीटर 100 रुपये से अधिक हो चुके हैं। इसके कारण सीमेंट का लागत मूल्य बढ़ गया है। महंगी सीमेंट से पुराने निर्माण कांट्रेक्ट टूट रहे हैं। कई ठेकेदारों ने निर्माण रोक दिए हैं। इससे बाजार में बिक्री भी प्रभावित हो रही है।
प्रदेश में सोमवार से ब्रांडेड कंपनी की सीमेंट के दाम 425 रुपये प्रति बोरी हो जाएंगे। जनवरी में शहर में सीमेंट 340 से 350 रुपये प्रति बोरी बिक रही थी। 11 अप्रैल को ही सीमेंट के दामों में 35 रुपये की भारी भरकम वृद्धि की गई थी। इसे 14 वर्षों में हुई सबसे बड़ी मूल्यवृद्धि करार दिया गया था। 11 अप्रैल के बाद सीमेंट 400 रुपये प्रति बोरी बिकने लगी। 10 दिनों में 10 रुपये और बढ़ गए और अब दाम 410 रुपये हो गए। इसके बाद भी सीमेंट के बढ़ते दाम पर ब्रेक नहीं लगा। अब फिर से दाम वृद्धि की जा रही है। सीमेंट विक्रेताओं के अनुसार इस बीच बाजार में खबरें आ रही हैं कि मई माह तक कीमतें 450 रुपये बोरी तक पहुंचाई जा सकती हैं।

 सरिये के दाम भी ऊंचे बने हुए हैं। भवन निर्माण के काम आने वाला टीएमटी सरिया 72000 रुपये से 75000 रुपये टन बिक रहा है। 10 दिन पहले के मुकाबले सरिये के दामों मेें 5000 रुपये प्रति टन की कमी आई है, फिर भी सरिया महंगा ही है। कोरोनाकाल के पहले से अब तक सरिये के दाम में 20 हजार रुपये टन की वृद्धि हो चुकी है। सीमेंट और सरिया मिलकर सामान्य मकान बनाने के खर्च में कम से कम 400 रुपये वर्गफीट की वृद्धि कर चुके हैं।
 सीमेंट और सरिया ही नहीं, मकान में लगने वाली टाइल्स और सैनिटरी सामग्री के दामों में भी चार-पांच महीने में करीब 40 प्रतिशत की मूल्यवृद्धि हो चुकी है। व्यावसायियों के अनुसार पहले 30 से 32 रुपये वर्गफीट के दाम से बिकने वाली टाइल्स फरवरी तक 43 रुपये वर्गफीट तक बिक रही थी। यह अभी 48 रुपये है। इसके 52 से 55 रुपये वर्गफीट के करीब जाने की आशंका है। ईंधन के दामों में आई तेजी को इसकी वजह बताकर निर्माता कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं। इससे 1 हजार वर्गफीट के छोटे मकान में भी सिर्फ टाइल्स का खर्च 15000 रुपये तक बढ़ गया है। दाम बढऩे से बिक्री बिल्कुल रुक गई है।


लोगों का कहना है कि निर्माण सामग्री के दामों में इजाफा होने से लोगों को बजट गड़बड़ा रहा है। ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवार कर्ज लेकर निर्माण करते हैं और कीमतें बढऩे से निर्माण अधूरा रखना पड़ रहा है। शहर में भी प्लाटों की बिक्री फिलहाल ज्यादा हो रही है। बिल्डर भी प्लाटों पर निर्माण कर बेचने से फिलहाल बच रहे हैं।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------