जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जिले भर में हुआ ग्राम सभाओं का आयोजन
सामुदायिक एवं व्यक्तिगत कार्यों का हुआ शुभारंभ
कटनी (11 अप्रैल)- जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व अमले को जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने निर्माण कार्य में पूर्णता तकनीकी मापदंडों का पालन करते हुए बारिश के पूर्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्राम सभा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, ग्रामीण जनों की मौजूदगी में विभिन्न प्रकार के जल संग्रहण एवं संवर्धन के सामूहिक व व्यक्तिगत कार्यों का शुभारंभ किया गया। ग्राम सभाओं में जल संग्रहण व संवर्धन जल के महत्व को लेकर चर्चा हुए। ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में रायसेन में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण भी दिखाया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.