जल संचय के महत्व को समझें, पानी को व्यर्थ बहने से बचाएं
Type Here to Get Search Results !

जल संचय के महत्व को समझें, पानी को व्यर्थ बहने से बचाएं


जल संचय के महत्व को समझें
पानी को व्यर्थ बहने से बचाएं- विधायक श्री पांडेय

ग्राम वसुधा में जिला स्तरीय जलाभिषेक अभियान का हुआ आयोजन

20 लाख रूपये की लागत के अमृत सरोवर निर्माण का किया भूमिपूजन

कटनी - जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत जिले भर में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जल संग्रहण व संवर्धन के नवीन कार्य और जीर्णोद्धार कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर जल संसद का आयोजन जनपद पंचायत रीठी के ग्राम वसुधा में किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रायसेन में आयोजित राज्यस्तरीय जलाभिषेक कार्यक्रम वर्चुअल प्रसारण दिखाया गया। अतिथियों सहित उपस्थित जनों ने जल संग्रहण व संवर्धन की शपथ ली।

            जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेयजिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान ममता पटेलजनपद पंचायत की प्रधान रोशनी सिंहकलेक्टर प्रियंक मिश्रासीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे उपस्थित थे। विधायक श्री पांडेय ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जल के महत्व को समझना चाहिए। आवश्यकता के अनुसार जल का उपयोग करेंव्यर्थ पानी को बहने से बचाएं। जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा स्थल का चयन सावधानीपूर्वक करते हुए निर्माण कार्यों को कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत नवीन कार्यों के साथ-साथ पुराने तालाबों का भी जीर्णोद्धार करते हुए जल संचय योग्य बनाएं। पर्यावरण व वर्षा की दृष्टि से जन्म दिवस या सालगिरह पर पौधे लगाने का संकल्प लें और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

            कार्यक्रम के दौरान ग्राम वसुधा के खपरैला हार में 20 लाख रुपए की लागत से नवीन तालाब निर्माण का भूमि पूजन विधायक श्री पांडेयकलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनोंअधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की मानकों के अनुरूप अमृत सरोवर नवीन तालाब का निर्माण किया जाना सुनिश्चित करें। जलाभिषेक अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में ग्रे वाटर प्रबंधन के लिए प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक ग्राम में व्यक्तिगत व सामुदायिक सामुदायिक सोकपिट व नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कराए जाने के लिए भी निर्देश दिए गए थे। ग्राम वसुधा में विधायक श्री पांडेय व जिला पंचायत प्रशासकीय समिति प्रधान ने हितग्राही अशोक विश्वकर्मा के व्यक्तिगत सोकपिट निर्माण के कार्य का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान ग्राम पंचायत की प्रधान सीता रानीजनपद पंचायत सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा सहित अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------