कटनी - जिले अंतर्गत मण्डियों में किसानों द्वारा विक्रय किये जाने वाले गेहूं की खरीदी करने वाले फर्म, व्यापारियों की जानकारी मण्डी सचिव द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिसकी जांच के लिये अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने जांच दल गठित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में जारी आदेश के तहत 4 दलों का गठन किया गया है। जिसमें प्रथम दल में तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव, मण्डी निरीक्षक राकेश पनिका, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रिजेश कुमार जाटव एवं वंदना जैन को शामिल किया गया है। इसी प्रकार दल क्रमांक दो में नायब तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, मण्डी निरीक्षक सत्यनारायण गुप्त, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र पटेल को नियुक्त किया गया है। दल क्रमांक तीन में नायब तहसीलदार नजूल कटनी संदीप सिंह, मण्डी निरीक्षण अमृत कुजूर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को रखा गया है। इसी प्रकार दल क्रमांक चार में नायब तहसीलदार कटनी राजीव मिश्रा, मण्डी निरीक्षक सीएस मरावी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजधर साकेत एवं भागवत द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन का कार्य 4 अप्रैल से 16 मई तक किया जाना है। समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये निर्धारित खरीदी केन्द्रों के अलावा कृषि उपज मण्डियों में भी किसानों से गेहूं खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा मण्डियों में विक्रय होने वाले गेहूं की रिसाईकलिंग समर्थन मूल्य पर उपार्जल के लिये निर्धारित केन्द्रों में ना हो, इसके लिये दतिया मॉडल व्यवस्था अंतर्गत मंडिया में होने वाली आवक का डाटाबेस रखने एवं समय समय पर उसकी जांच किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं
Please do not enter any spam link in the comment box.