एसडीएम ने किया आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण स्वसहायता समूह, सुपरवाईजर एवं एसडीओं को नोटिस जारी
Type Here to Get Search Results !

एसडीएम ने किया आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण स्वसहायता समूह, सुपरवाईजर एवं एसडीओं को नोटिस जारी

 


  एसडीएम ने किया आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण
स्वसहायता समूह, सुपरवाईजर एवं एसडीओं को नोटिस जारी
  श्योपुर - एसडीएम कराहल श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा आदिवासी विकासखण्ड कराहल के आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया गया तथा लापरवाही पाये जाने पर स्वसहायता समूह, सुपरवाईजर, सीएचओं एवं एसडीओं पीएचई को कारण बताओं नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है।
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने ग्राम पिपरानी, डोब, परतवाडा, लहरौनी, बदरेठा, सिमरौनिया आदि ग्रामों में भ्रमण के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों में पोषण आहार तथा जल जीवन मिशन के तहत स्थापित पेयजल योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। ग्राम परतवाडा, डोब एवं बदरेठा में आंगनबाडी केन्द्रों में स्थापित जल जीवन मिशन की नल से जल योजना के तहत स्थापित की गई, पेयजल योजनाओं के बंद मिलने पर पीएचई एसडीओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही योजनाओं को मरम्मत कराकर चालू कराने हेतु निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन से संबंधित विभिन्न एजेन्सियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। ग्राम डोब में आंगनबाडी केन्द्र में विगत दो दिवस से बच्चों को पोषण आहार नही मिलने की शिकायत पर संबंधित स्वसहायता समूह एवं सुपरवाईजर को कारण बताओं नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र पतरवाडा बंद पाये जाने पर कम्युनिटी हेल्थ आफीसर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा ग्रामों के भ्रमण के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों में प्रदाय किये जा रहे पोषण आहार के बारें में जानकारी ली गई तथा आंगनबाडी केन्द्र पर विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर अघतन स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अलावा उन्होने ग्राम में पेयजल व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर पीएचई अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------