अपनी समस्या बताकर भावुक हुआ दिव्यांग, कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिलाया सहयोग का भरोसा
Type Here to Get Search Results !

अपनी समस्या बताकर भावुक हुआ दिव्यांग, कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिलाया सहयोग का भरोसा

 

अपनी समस्या बताकर भावुक हुआ दिव्यांगकलेक्टर श्री मिश्रा ने दिलाया सहयोग का भरोसा

गरीबी रेखा प्रमाण पत्रस्व रोजगार से जोड़ने की कार्रवाई करने दिए निर्देश

कलेक्टर ने नगर निगम के विभिन्न विभागों का किया औचक निरीक्षण

कटनी  - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का गुरूवार को नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण एनकेजे के उडि़या मोहल्ला निवासी दिव्यांग राजकुमार मेहरा के लिए वरदान साबित हो गया। गरीबी रेखा कार्ड बनवाने नगर निगम पहुंचे राजकुमार को सीढि़यों से उतरते देख कलेक्टर ने बड़े सहज भाव से नगर निगम आने का कारण पूछा। राजकुमार के साथ आए उनके बेटे पूरन मेहरा को दुलार कियाफिर उस शाखा में गए जहां से उसका काम होना था।

जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक मुखिया को अपने बीच पाकर राजकुमार ने खुले दिल से अपनी समस्या बताई। कलेक्टर ने राजकुमार की समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजकुमार भाव विभोर होकर फफक पड़ा। कलेक्टर ने पूरी संवेदनशीलता व सहृदयता से राजकुमार की एक-एक समस्या का निराकरण करने निगमायुक्त को निर्देशित किया।

काम कराने इधर-उधर भटकने के बाद भी किसी अधिकारी कर्मचारी ने राजकुमार की समस्या को जानने मेंनिराकरण में उतनी रूचि नहीं दिखाईजितनी संवेदनशीलता कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिखाई।

कलेक्टर ने जताई नाराजगी, 15 दिन में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम की विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने नाराजगी जाहिर की और 15 दिन के अंदर वांछित सुधार कराने के निर्देश प्रदान किए।

            

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल प्रदाय शाखा के निरीक्षण के दौरान नस्तियों का अवलोकन कर उनके संधारण की जानकारी ली और नस्तियों को रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश प्रदान किए। उपयंत्री से खदानों से पानी लेने की कार्ययोजनाकुल नवीन बोर की संख्या व अब तक की गई बोरिंेग की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने जलापूर्ति सुचारू रखने आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही अलमारी में रखी पुरानी फाइलों को नियमानुसार नष्ट करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।  

संतुष्टिपूर्ण नहीं दिया जवाबनोटिस जारी करने के निर्देश

            आवक जावक शाखा का निरीक्षण कर नियुक्त कर्मचारियों की संख्या की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने आवश्यकतानुसार ही कर्मचारियों को नियुक्त करनेकोषपाल कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारी द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब न देने पर नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए। लेखा शाखा कक्ष का निरीक्षण कर विभागीय नियमानुसार अनावश्यक पुराने रिकार्ड का विनिष्टिकरण करने के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए। विधि शाखा में पहुंचकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने अवैध निर्माण हटाए जाने के संबंध में और स्थापना शाखा के निरीक्षण के दौरान वेतन वृद्धिजी.पी.एफसी.पी.एफ के प्रकरणोंग्रेच्युटीअनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावतआयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरेतहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------