सकीय सिशास्टम का आधार है कर्मचारी की कर्मठता
Type Here to Get Search Results !

सकीय सिशास्टम का आधार है कर्मचारी की कर्मठता

 

खरगोन। जनजातीय कार्यविभाग के सहायक ग्रेड 2 पद पर पदस्थ व कर्मचारी नेता श्री सुधीर शर्मा के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर कार्यालय परिसर में गुरूवार को सम्मान व विदाई समारोह आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार श्री शर्मा लंबे समय से जनजातीय कार्यविभाग में कार्यरत थे। उनकी विभिन्न कर्मचारी संगठनों में भी सक्रियता रही। कर्मचारियों के हित में उन्होने कई कार्य किए।
जानकारी के अनुसार देर शाम तक चले विदाई व सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने श्री शर्मा को शुभकामनाएं दी। श्री शर्मा वर्तमान में कर्मचारी कांग्रेस व अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने लंबे समय से कर्मचारियों के हित में ब्लॉक, जिला व प्रदेष स्तर पर अनेक कार्य किए। कर्मचारियों केा अपने हित के प्रति जागरूक करने में उनकी महत्वपुर्ण भूमिका भी रही। सहायक आयुक्त जीएस डामोर ने उन्हें शुभकामनाएं दी। श्री डामोर ने कहा कि श्री शर्मा युवा कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उम्मीद है सेवानिवृती के बाद भी वे कर्मचारियों का मार्गदर्षन करते रहेंगे। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि कर्मचारी की कर्मठता ही सरकारी सिस्टम की आधारषिला है। युवाओं को कर्मचारियों के हित के लिए तैयार रहना चाहिए। विदाई व सम्मान समारोह कार्यक्रम षिक्षक संघ प्रदेष अध्यक्ष लच्छीराम इंगले, राज्य षिक्षक संघ प्रदेष अध्यक्ष जगदीष यादव, षिक्षक कांग्रेस प्रांतीय सचिव कयुम खान, अजाक्स प्रांतीय सचिव संतोष सोलंकी, अध्यापक प्रांतीय उपाध्यक्ष हबीबुल्लाह खान, कर्मचारी कांग्रेस प्रांतीय सचिव रमेष चौहान, विकासखंड षिक्षा अधिकारी आरके सिंह, सहायक संचालक जनजातीय कार्यविभाग श्री गुप्ता, समाजसेवी सतीष कुप्पा, प्राइडस पेनल के संजय गोयल, संजय जैन, ईष्वर मंडलोई, सुमेरसिंह पटेल, प्रांतीय षिक्ष संघ अध्यक्ष भारतसिंह डाबर, सोपानराव पंवार, आरएस खांडे, महेन्द्र पटेल, डॉ आरती मंडलोई, समाजसेवी जगदीष वानखेडे, दिलिप श्रीमाली, पप्पु गौर, प्रभुुराम मालवीय, मधुबाला मंडलोई, टीकम मंडलोई रफीक खान, संतोष जायसवाल, इरफान अली सैयद आदि के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। सभी ने भी श्री शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन हबीब बेग मिर्जा ने किया व आभार अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष लोकेन्द्र रावत ने माना।

बॉक्स में
इन्होंने भी दी शुभकामनाएं
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद रहे राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष विजय सुनहरे, अजाक्स जिलाध्यक्ष बीएल निगोले, अपाक्स जिलाध्यक्ष अतीक खान, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल कोकणे, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पंवार, षिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पंवार, वाहनचालक संघ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पेंषनर्स एसोसिएषन अध्यक्ष मुकुंदसिंह सिसौदिया, सहायक षिक्षक संघ अध्यक्ष अनील कुलकर्णी, अध्यापक संगठन अध्यक्ष विनोद पंडित, राज्य षिक्षक संघ अध्यक्ष अमीत शर्मा, लघुवेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमेष मंडलोई, समग्र षिक्षक संघ संभागीय सचिव जगदीष कर्मा, जनजातीय कार्यविभाग के राजेन्द्र वर्मा, अष्वीन गुप्ता, अषोक मीणा, षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमेष पाटीदार, सपाक्स के दिलिप पंवार, किषोर सोनी, राजकुमार शर्मा आदि ने भी श्री शर्मा के कर्मचारी हितैषी कार्यों की प्रषंसा कर शुभकामनाएं दी।

उपरोक्त समाचार को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाषित करने का कष्ट करें।

विनित
हबीब बेग मिर्जा




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------