जम्मू-कश्मीर के पल्ली पहुंचेंगे आज पीएम मोदी, सूबे को देंगे कई सौगातें जम्मू-कश्मीर के पल्ली पहुंचेंगे आज पीएम मोदी, सूबे को देंगे कई सौगातें
Type Here to Get Search Results !

जम्मू-कश्मीर के पल्ली पहुंचेंगे आज पीएम मोदी, सूबे को देंगे कई सौगातें जम्मू-कश्मीर के पल्ली पहुंचेंगे आज पीएम मोदी, सूबे को देंगे कई सौगातें


जम्मू-कश्मीर के पल्ली पहुंचेंगे आज पीएम मोदी, सूबे को देंगे कई सौगातें 

जम्मू । केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 अप्रैल को कई सौगातें देंगे। पीएम  आज सांबा जिला के पल्ली गांव में न सिर्फ देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे बल्कि वह जम्म-कश्मीर में विकास के एक नए युग की भी शुरूआत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बनिहाल-काजीगुंड टनल सहित 1400 मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। वह प्रदेश में समग्र विकास को गति देने वाले पांच एक्सप्रेस-वे का भी आधारशिला रखेंगे।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 के बाद यह पहला सार्वजनिक दौरा है। हालांकि इससे पहले वह वष्र 2020 और 2021 में प्रदेश में सैन्य कर्मियों के साथ दीवाली मनाने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनिहाल-काजीगुंड टनल भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह 850 मेगावाट वाली रतले पनबिजली परियोजना और 540 मेगावाट वाली कवार पनबिजली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जनता को 100 जन औषधी केंद्र भी समर्पित करेंगे।

कई योजनाओं करेंगे समर्पित-
-1400 मेगावट की दो जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
-पांच एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे।
-बनिहाल-काजीगुंड सुरंग जनता को समर्पित करेंगे।
-जनता को 100 जन औषधी केंद्र समर्पित करेंगे।
-एक क्लिक के जरिए देश की सभी पंचायतों को इनाम राशि वितरित करेंगे।

पल्ली पंचायत की विशेषता:
सांबा जिला के अंतर्गत पड़ने वाली पल्ली पंचायत देश की पहली र्काबन न्यूट्रल पंचायत है। इस बार पंचायती राज दिवस के मौके पर देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास और खुशहाली के एक नए दौर की शुरूआत होगी। इस दौरान 38,082 करोड़ रुपये की निवेश योजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। इससे प्रदेश के चार लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के साधन पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष पंचायती राज दिवस के मौके पर स्वामित्व योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और रिहायशी भूमि का ड्रोन के जरिये नक्शा तैयार किया गया है। इस योजना के तहत लोगों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज भी प्रदान किए जाएंगे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------