कलेक्टर ने बड़वारा के आधा दर्जन ग्रामों में पहुंचकर विकास एवं निर्माण कार्यों का लिया जायजा
ग्रामीणों से संवाद कर जानी समस्यायें स्वच्छता व पानी बचाने ग्रामीणों को दी समझाईश
कटनी - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर विकासखण्ड बड़वारा के आधा दर्जन ग्रामों में पहुंचकर विकास एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होने नवीन जल संरचनाओं के निर्माण स्थल का अवलोकन किया और ग्रामीणों से जीवंत संवाद कर उनको स्वच्छता, पानी बचाने सोक पिट निर्माण और नशा से दूर रहने की समझाईश दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे भी मौदूर रहे।
कलेक्टर ने जल अभिषेक अभियान के तहत बनने वाली जल संरक्षण व जल संवर्धन, संरचनाओं में नवीन अमृत सरोवर निर्माण स्थल और जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
ग्राम पंचायत बसाड़ी के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम पंचायत द्वारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए गए कार्य और पानी, सफाई की समुचित व्यवस्था देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही बेहतर काम करने के लिए ग्राम पंचायत को पुरस्कृत कराने के निर्देश प्रदान किए। स्वच्छता परिसर की देखरेख करने वाले कमल नयन सिंह व उनकी टीम की भी कलेक्टर ने सराहना की। बसाड़ी के मुख्य चौराहे को विकसित करते हुए सौंदर्यीकरण कराने और फल ठेला लगाने वाले दिनेश दाहिया से चर्चा करते हुए पथ विक्रेता योजना का लाभ दिलाने के निर्देश प्रदान किए।
इससे पहले ग्राम पंचायत पठरा का कलेक्टर ने निरीक्षण किया और गांव में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का कार्य देखा। मस्टर रोल व मजदूरों के संबंध में जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल संरचना में अधिक से अधिक पानी का ठहराव हो सके
, इसका ध्यान रखने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।पौड़ी गांव पहुंचे अधिकारियों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्य की गुणवत्ता देखी और स्थानीय जनों से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही नलजल योजना से सप्लाई प्रारंभ कराकर भी पेयजल की उपलब्धता देखी और प्रत्येक घरों में नलों के आसपास शोकपिट बनवाने, नलजल योजना का रजिस्टर का संधारण करने और पानी का दुरूपयोग करने वालों पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश दिए।
आवास के लिये किसी को पैसा तो नहीं देना पड़ा
कलेक्टर ने ग्राम चपहनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही दशरथ कोल से चर्चा करते हुये उन्हे अब तक मिली किश्त की जानकारी ली। श्री मिश्रा ने आवास निर्माण के लिये उपयोगी सीमेन्ट, ईंट, रेत व सरिया की दशरथ से बाजार की दर पूछी। इस दौरान कलेक्टर ने बड़ी सहजता से पूछा की प्रधानमंत्री आवास के लिये आपको किसी को पैसा तो नहीं देना पड़ा। इस पर हितग्राही ने इंकार में सिर हिलाते हुये कहा - नहीं साहब किसी को पैसा नहीं देना पड़ा।
ग्राम पंचायत बड़वारा के निरीक्षण में पहुंचे अधिकारियों ने पुष्कर धरोहर के तहत मूर्तिहा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य देखा और आसपास गंदगी देखकर सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। हैंडपंप के पास गंदगी देखकर सचिव व रोजगार सहायक को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। हैंडपंप सुधार के लिए छोटी-छोटी सामग्री के लिए विभाग पर आश्रित न रहकर ग्राम पंचायत स्तर पर ही व्यवस्था कराते हुए पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने सचिव व रोजगार सहायक को दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा व जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ग्राम पंचायत रोहनिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने खेरहा हार में निर्माणाधीन तालाब का कार्य देखा और जनभागीदारी के माध्यम से कार्य में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए। गांव की मुख्य सड़क में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने सफाई कराने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। रोहनिया में पीएम आवास के हितग्राही महेश गड़ारी से भी कलेक्टर ने चर्चा कर निर्माण संबंधी जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत सुरेन्द्र तिवारी, सहायक यंत्री संजीव खर्द सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.