बालाघाट-
बालाघाट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में उप जिला निर्वावन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री सतिश मटसेनिया, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि श्री वाय आर बिसेन, श्री बैराग सिंह टेकाम, श्री अशोक मसीह, श्री संजय खंडेलवाल, श्री सुमित यादव, श्री भारत मेश्राम, श्री राकेश डहरवाल, श्री राज्यपाल उके उपस्थित थे। स्टेंडिंग कमेटी की बैठक के बाद राजनैति दलों के प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में भी नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। इसके लिए आज 04 अप्रैल 2022 को प्रारूप मतदाता सूची वेवसाईट पर अपलोड कर दी गई और विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया गया है। इसके साथ ही मतदाता सूची में नये मतदाता का नाम शामिल करने, गलत नामों को संशोधित करने या मृत या स्थानांतरित लोगों के नाम सूची से हटाने के लिए दावे आपत्ति प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। 11 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगें। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2022 रखी गई है। निराकृत दावे आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 रखी गई है। दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अप्रैल 2022 को कर दिया जायेगा।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रयास करें। इसी प्रकार मतदाता सूची की जांच कर लें कि गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्त्ता, समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिकों के नाम शामिल हैं या नहीं। यदि त्रुटि के कारण ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से हट गये हों तो उन नामों को पुन: शामिल करने के लिए कार्य करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.