टी.एल. बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश
Type Here to Get Search Results !

टी.एल. बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश

         टी.एल. बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश

  18 अप्रैल को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा, श्री के सी बोपचे, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वारासिवनी, कटंगी, लांजी एवं किरनापुर एसडीएम बैठक में गूगल मीट के माध्यम से शामिल हुए।

       बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले नगरीय निकायों में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और देखें कि उनकी जियो टैगिंग हुई है या नहीं। वारासिवनी में 450 आवासों की जियो टैगिंग नहीं होने की सूचना है। इस पर तत्काल ध्यान दिया जाये। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालें भू-माफियाओं को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या पर निगरानी रखें और देखें कि कहीं पर भी नल-जल योजना बंद नहीं रहना चाहिए। प्राकृतिक आपदा में राहत वितरण के राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 एवं सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। ऐसे सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए।

       बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। आवास निर्माण के लिए मनरेगा से मस्टर रोल निकालने में विलंब नहीं होना चाहिए। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे धान के बकाया एवं लंबित 02 करोड़ रुपये का भुगतान शीघ्र करायें। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया कि वे बिजली की समस्या आने पर उसका त्वरित निराकरण करायें। जिले में कहीं पर भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होना चाहिए। बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था पर निगरानी रखने एवं पंजीकृत किसानों से निर्धारित समय पर गेहूं की खरीदी करने के निर्देश दिये गये। खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को 10 किलोग्राम एवं माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को 15 किलोग्राम मूंग का वितरण करायें।

       प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ईकाई बालाघाट के महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वे ठेकेदार संजय अग्रवाल को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही शीघ्रता से करें। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे नगरीय क्षेत्र बालाघाट में तीन स्थानों एवं मलाजखंड में एक स्थान पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोलने के लिए शीघ्रता से स्थानों का चयन करें।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------