मई में तबादलों से हटाया जा सकता है प्रतिबंध
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/04/Transfer.jpg)
भोपाल । तबादलों से मई में प्रतिबंध हटाया जा सकता है। सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसमें प्रभारी मंत्रियों को जिले के भीतर तबादले करने का अधिकार रहेगा।
सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रियों ने तबादले से प्रतिबंध हटाने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखी थी। सीमित संख्या में तबादले करने पर सहमति भी बन गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक माह के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के तबादले राज्य और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के जिला स्तर से होंगे। स्वास्थ्य संबंधी समस्या के प्रकरण और पति-पत्नी अलग-अलग जिले में पदस्थ हैं तो आवेदन करने पर उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय कैबिनेट की बैठक में होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.