अप्रैल से सितम्बर तक प्रतिमाह निशुल्क किया जाएगा खाद्यान्न वितरण
Type Here to Get Search Results !

अप्रैल से सितम्बर तक प्रतिमाह निशुल्क किया जाएगा खाद्यान्न वितरण



खरगोन - खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने समस्त 

कलेक्टर्स को पत्र जारी किये हैं। जारी पत्र अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर 

पर आज गुरूवार को अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब 

कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत छः चरण के अंतर्गत हितग्रहाहियों को 06 माह तक 

अप्रैल से सितम्बर 2022 तक 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह निशुल्क खाद्यान्न वितरण 

किया जाएगा। इस प्रकार हितग्राहियों को 06 माह तक दूगुना खाद्यान्न पीएमजीकेएव्हाय के 

अंतर्गत 5 किलोग्राम एवं एनएफएसए के द्वारा 5 किलोग्रम प्रति सदस्य खाद्यान्न वितरण 

किया जाए। वहीं उचित मूल्य दुकानों पर नियुक्त नोडल अधिकारी की उपस्थिति अन्न 

उत्सव के आयोजन पर सुनिश्चित की जाए। सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक दुकान पर 

पीओएस मशीन उपलब्ध एवं चालू हालत में रहे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनिमय 2013 एवं 

पीएमजीकेएव्हाय के अंतर्गत अप्रैल माह के आंवटन के अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय उचित 

मूल्य दुकानों पर कराया जाए। साथ ही उचित मूल्य दुकनों पर अधिक से अधिक पात्र 

हितग्राहियों को आमंत्रित कर पात्रता अनुसार एनएफएसए एवं पीएमजीकेव्हाय योजना का 

खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण किया जाए। किसी कारणवश जिन पात्र परिवारों 

द्वारा एनएफएसए एवं पीएमजीकेएव्हाय का मार्च 2022 का खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया है 

उन्हें विशेषकर मार्च माह की खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाए।


      साथ ही उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों का आवश्यक रूप 

से दुकान पर आमंत्रित करें। आमजन को अवगत कराने के लिए ग्रामों में डोंडी पिटवाकर 

सूचित किया जाए। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत आदिवासी 

विकासखण्डों में संचालित वाहनों के माध्यम से भी आजादी का अमृत महोत्स एवं अन्न 

उत्सव के आयोजन के संबंध मंे प्रचार प्रसार कराएं। अन्न उत्सव की मॉनिटरिंग के लिए 

राज्य से भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिला स्तर से सेक्टर/विकासखंड 

जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव एवं अन्न 

उत्सव के आयोजन से संबंधित फोटो एवं वीडियो संचालनालय खाद्य विभाग को प्रेषित 

किया जाए। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण के लिए 58 जिला अधिकारियों को नियुक्त किया है। 

ये अधिकारी आंवाटित दुकानों पर आयोति हो रहे अन्न उत्सव के कार्यों को देखेंगे और 

इसकी रिपोर्टिंग करेंगे।



 

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------