आज मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का होगा शुभारंभ
खरगोन-06 अप्रैल 2022। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी खरगोन के अधीक्षण
अभियंता श्री डीके गाठे ने बताया कि कोरोना काल के घरेलू 1 किलो वाट कनेक्शन के
निम्न आय वर्ग उपभोक्ताओं के कोराना काल के बकाया बिजली बिलों में राहत के लिए
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा मुख्यमंत्री
विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का शुभारंभ कटनी जिले में करेंगंें। जिसका जिला
स्तर पर वर्चूअली कार्यक्रम हरियाली गार्डन सनावद रोड़ खरगोन में दोपहर 2 बजे से
आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि कृषि एवं प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद
श्रीगजेन्द्र पटेल एवं खण्डवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि
जिले के सभी विधायकगण एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधि रहेंगे।
श्री गाठे ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना में 1 किलोवाट भार क्षमता के
ऐसे घरेलू विद्युत उपभोक्ता जिनकी कोरोना काल के दौरान अगस्त 2020 में बकाया बिजली बिल राशि आस्थगित की गई थी। वह बकाया राशि शत प्रतिशत माफ की जाएगी तथा
ऐसे उपभोक्ताओं को भी बिजली बिलों में राहत दी जाएगी। जिनके द्वारा समाधान योजना
में आंशिक राशि जमा की थी। उनके भी अगस्त 2020 की स्थिति में शत प्रतिशत बकाया
राशि माफ कर उनके द्वारा जमा की गई राशि का समायोजना अगले बिजली बिलों में
किया जाएगा। जिला स्तर पर योजना के शुभारंभ अवसर पर चयनित उपभोक्ताओं को
मुख्य अतिथियों के कर कमलों से विद्युत बिल माफी का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा
तथा योजना के क्रियान्वयन दौरान अन्य सभी पात्र उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण केन्द्र
स्थल पर शिविर लगाकर माफी के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.