कटनी (29 अप्रैल)- ग्रीष्म ऋतु में नगर की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रोजाना नगर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है। इसी क्रम में विगत 26 अप्रैल को लखेरा स्थित टिकरिया स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्थानीय महिला को धूप में हैंडपंप से पानी भरते देख कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए हैंडपंप के ऊपर टीनशैड स्थापित करने के लिये निर्देशित किया गया था।
प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देशन एवं आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कार्यवाही कर शेड लगाया गया है। लखेरा स्थित टिकरिया स्कूल मे हैंडपंप के ऊपर टीनशैड का निर्माण कार्य गया है और चारों ओर से ग्रीन नेट भी लगाई गई है। इस कार्य से स्थानीय लोगों को हैण्डपंप से पानी भरने के दौरान तेज धूप व गर्मी से राहत मिल सकेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.