हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में जिले के चार छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। जिले के वात्सल्य कान्वेंट उ.मा. विद्यालय बरेली की गणित समूह की छात्रा कुमारी वेदिका विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान, न्यू सर्वोदय उ.मा.विद्यालय उदयपुरा के वाणिज्य समूह के छात्र हरिओम रघुवंशी ने दसवां स्थान, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय उदयपुरा की जीव विज्ञान समूह की छात्रा कुमारी इमला खान ने आठवां स्थान तथा एमडीबीएम उ.मा. विद्यालय उदयपुरा की जीव विज्ञान समूह की छात्रा कुमारी आहूति धाकड़ ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा की राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची तैयार की गई है। जिसमें कला समूह में छात्र अरमान राय एमडीबीएम उ.मा. विद्यालय उदयपुरा ने प्रथम स्थान, कुमारी सिमरन धाकड़ शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय उदयपुरा ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी खुशी भार्गव शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय उदयपुरा ने भी द्वितीय प्रस्थान किया है।
इसी प्रकार विज्ञान समूह में कुमारी रितिका गुर्जर एमपी कान्वेंट उ.मा.विद्यालय बाड़ी तथा कुमारी जया चौकसे शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय उदयपुरा ने प्रथम स्थान, कुमारी प्रियंका लोधी एमपी मेमोरियल उ.मा.विद्यालय उदयपुरा तथा मोहित कुमार पटेल सीएम आर्य साइंस उ.मा.विद्यालय मण्डीदीप ने द्वितीय स्थान, कुमारी आरती धाकड़ वात्सल्य कान्वेंट उ.मा. बरेली तथा कुमारी निधि पाण्डेय विवेक जागृति उ.मा.विद्यालय मण्डीदीप ने जिले की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जिले की मेरिट सूची में वाणिज्य समूह में अनुज कुमार पण्डित सीएल आर्य साइंस उ.मा.विद्यालय मण्डीदीप ने प्रथम स्थान तथा कुमारी अशिका पटेल रोहित विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय नूरनगर उदयपुरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कृषि संकाय समूह में शासकीय बालिका उ.मा.विद्यालय बरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.