हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित जिले के चार विद्यार्थियों को प्रदेश की मेरिट सूची में मिला स्थान जिले में 9476 छात्र हुए उत्तीर्ण, 75.67 प्रतिशत बालक और 82.22 प्रतिशत बालिकाएं हुई उत्तीर्ण
Type Here to Get Search Results !

हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित जिले के चार विद्यार्थियों को प्रदेश की मेरिट सूची में मिला स्थान जिले में 9476 छात्र हुए उत्तीर्ण, 75.67 प्रतिशत बालक और 82.22 प्रतिशत बालिकाएं हुई उत्तीर्ण


रायसेन, 29 अप्रैल 2022
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। रायसेन जिले से हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में 11242 नियमित छात्र शामिल हुए, जिनमें 5274 बालक तथा 5968 बालिकाएं हैं। इसी प्रकार परीक्षा में कुल 1611 स्वाध्यायी छात्र शामिल हुए जिनमें 916 बालक तथा 695 बालिकाएं हैं।
हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले के कुल 9476 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 4295 बालक तथा 5181 बालिकाएं हैं। इस प्रकार जिले के नियमित विद्यार्थियों का कुल 79.15 प्रतिशत रहा, इसमें बालकों का 75.67 प्रतिशत और बालिकाओं का 82.22 प्रतिशत है। जिले में स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम 37.15 प्रतिशत रहा है। पूरक की पात्रता कुल 1730 बालक-बालिकाओं को प्राप्त हुई है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------