मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार और करंज के पौध रोपे
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार और करंज के पौध रोपे



कटनी-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में आज स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार और करंज का पौधा रोपा। पूर्व सांसद श्री आलोक संजरसुखवर्षा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य सर्वश्री विशाल श्रीवास्तवसुश्री निहारिका सक्सेना तथा सुश्री शिमला श्रीवास्तव ने भी पौधे लगाए।

            सोसाइटीपर्यावरण-सरंक्षण और घायल पशुओं के उपचार के लिए कार्य कर रही है। संस्था के सदस्यों ने सूरज नगर स्थित सिविल डिस्पेंसरी प्रांगण में वृक्षारोपण किया है। संस्था वर्षा से पूर्व खुले स्थानों पर सीड बाल रखकर तथा लोगों को प्रेरित कर पौध-रोपण का अभियान चलाती हैं। संस्था का प्रयास रहता है कि लगाए गए पौधे उपेक्षा का शिकार न हों। संस्था प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक बेसहारा जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था करती है। घायल जानवरों के इलाज की व्यवस्था भी सोसायटी द्वारा विगत 10 वर्षों से की जा रही है।

            आज लगाया गया कचनारसुंदर फूलों वाला वृक्ष है। कचनार के छोटे अथवा मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। कचनार औषधीय गुणों से भरपूर है। करंज का आयुर्वेद में महत्वपूर्ण उपयोग है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------