मुख्यमंत्री श्री चौहान का 7 अप्रैल को जिले में आगमन के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान का 7 अप्रैल को जिले में आगमन के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व


कटनी-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कटनी जिले में 7 अप्रैल को आगमन नियत है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान नवनिर्मित ओवर ब्रिज का लोर्कापणशासकीय चिकित्सालय में नवीन डायलेसिस भवन का भूमि पूजन एवं अन्जुमन स्कूल ग्राउण्ड में जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन से प्रस्थान तक जिले के विभिन्न अधिकारियों एवं विभागों को कार्यदायित्व सौंपते हुये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को नियुक्त किया गया है। वहीं इनकी सहायता के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रिया चन्द्रावत तथा डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते रहेंगी। सभी अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण संपादित करने के आदेश कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिये हैं।

            इस आदेश के तहत कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरि सिंह को पुलिस लाईन झिंझरी में हेलीपेड निर्माण एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्थाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया को हेलीपेड स्थल पर कारकेट की व्यवस्थावाहनहैलीपेड की सुरक्षा व्यवस्था एवं माननीय विशिष्टगणों व अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे को हेलीपेड स्थल झिंझरी में फायर ब्रिगेड की व्यवस्थाक्षेत्रांतर्गत आने वाले भ्रमण स्थलों पर आवश्यक सुधार व्यवस्थानिर्धारित मार्गों की मरम्मतजनप्रतिनिधियों से मिलने के लिये हेलीपेड स्थल पर बैठक व्यवस्था एवं शौचालय व्यवस्थास्वागत हेतु बुके एवं पुष्पमाला तथा हैलीपेड पर पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को हेलीपेड झिंझरी में एम्बुलेंसचिकित्सा दल एवं जीवन रक्षक औषधि तथा कारकेट के साथ अतिरिक्त एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंन्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया है।

            वहीं तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव एवं जिला श्रम अधिकारी सूर्यकांत सिरवैया को हेलीपेड स्थल झिंझरी में भीड़ नियंत्रण एवं प्रतिनिधि मण्डल से मिलने की व्यवस्थाकार्यक्रम में भीड़ नियंत्रणनायब तहसीलदार पहाड़ी राजीव मिश्रा एवं नायब तहसीलदार संदीप सिंह को सर्किट हाउस में विशिष्ट गणों एवं अतिथियों के सत्कार व्यवस्था एवं रेस्ट हाउस की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को साउण्ड एवं बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्थाआमजन के लिये पेयजल व्यवस्था तथा फूलमाला की समुचित व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

            इस आदेश में कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण संभाग जबलपुर को नवनिर्मित ओवर ब्रिज के लोकर्पण की सम्पूर्ण व्यवस्थाकार्यक्रम स्थल पर टेंट एवं मंच व्यवस्थाखाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता को भोजन एवं स्वल्पाहार की जांच एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये दायित्व सौंपा गया है। परियोजना यंत्री परियोजना क्रियान्वयन इकाई के.पी. कजूर और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग कटनी जे.पी. बघेल को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी प्रकार के लोकर्पणशिलान्यास के शिलालेख तैयार कना एवं भूमिपूजन तथा लोकार्पण का स्थल निर्धारित कर समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया है।

            कार्यक्रम स्थल में पार्किंग व्यवस्थाहेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक यातायात की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते और यातायात निरीक्षक विनो दुबे को सौंपी गई है। हेलीपेड एवं सभास्थल पर बांस बल्ली लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम को उपलब्ध कराने के लिये वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विशिष्टजनों एवं अतिथियों के स्वल्पाहारभोजन एवं पेयजल की व्यवस्था तथ मंचग्रीन रुम में वीआईपी स्वल्पाहार तथा शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्लासमस्त कार्यक्रम स्थल पर निर्बाद्ध विद्युत व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल झिंझरी में जनरेटर लाईन मैन एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित लाईन की समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिये अधीक्षण यंत्री शहर विद्युत विभाग सुभाष नागेश्वर को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जांच के लिये सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग वी.के. गौतमहेलीकॉप्टर के क्रू मेम्बर की सत्कार व्यवस्था एवं क्रू मेम्बर को वाहन एवं विश्राग की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन को सौंपी गई है। मंच पर कन्या पूजन एवं दीप पूजन की समुचित व्यवस्था के लिये सीडीपीओ शहरीमहिला एवं बाल विकास विभाग मीना बड़खुल को ड्यूटी पर लगाया गया है






 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------